देश की मिटटी से जुडे लोगों का मंच.-- नई तकनीक स्वीकारने के साथ ही विश्व को भारत की वो सौगात /उन महान मूल्यों की रक्षा, हर हाल करना, व्यापक मानवीय आधार है द्वार खुले रखने का अर्थ अँधानुकरण/प्रदुषण स्वीकारने की बाध्यता नहीं(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करेंसंपर्क सूत्र -तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 09999777358

YDMS चर्चा समूह

आ.सूचना,

: :आ.सूचना,: सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार Delhi होगा। हमारे ब्लाग पर प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संपादक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक/संपादक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी, धर्म/सम्प्रदाय विरोधी, मिथ्या, तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं व तत्काल संचालक/संपादक मंडल को सूचित करें तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी एवम लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी।: : "भारतचौपाल" पर आपका हार्दिक स्वागत है.इस ब्लॉग पर अपनी प्रकाशित और अप्रकाशित रचनाये भेज सकते हैं,रचनाएँ स्वरचित है इसका सत्यापन कर ई-मेल yugdarpanh@gmail.com पर भेजें ,ये तो आपका ही साझा मंच है.धन्यवाद: :

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Monday, April 23, 2012

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2012,

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2012तीनो निगम क्षेत्र परिणाम घोषित 17/04/2012. पृ. 1.......पृ. 1/8.
निगमानुसार वार्ड क्रमानुसार ...पूर्वी दिल्ली नगर निगम ......श्रेणी कोड- सामान्य-सा., महिला-म., अनुसूचित जाति-अनु.जा.
वार्ड सं. वार्ड नाम ...व श्रेणी ....दल का नाम ....विजेता प्रत्याशी का नाम 
209 मयूर विहार फे. -I (म.) कांग्रेस, गुरमीत कौर 
210 दल्लोपुरा  (अनु.जा.म.)कांग्रेस, संजना 
211 त्रिलोक पुरी (सा.)निर्द., कमल 
212 न्यू अशोक नगर (म.)भाजपा, निकी सिंह
213 कल्याण पुरी (अनु.जा.) भाजपा, राज कुमार
214 खिचड़ी पुर (सा.) निर्द., विनोद कुमार बिन्नी
215 कोंडली (म.)बसपा, प्रियंका गौतम
216 घरोली (सा.) कांग्रेस, राजीव कुमार
217 विनोद नगर (
म.) भाजपा, सरला चौधरी 
218 मंडावली (अनु.जा.म.) भाजपा, सुदेशना
219 मयूर विहार फे.-II (सा.) भाजपा, देवेन्द्र कुमार
220 पटपड़ गंज (म.) भाजपा, संध्या वर्मा
221 किशन कुञ्ज (सा.) भाजपा, बी.बी. त्यागी
222 लक्ष्मी नगर (म.) भाजपा, 
आशा सिंह 
223 शकरपुर (सा.) भाजपा, सुशील उपाध्याय
224 पांडव नगर (म.) भाजपा, गुप्ता लता
225 आनंद विहार (सा.) भाजपा, महिंद्र कुमार आहूजा
226 विश्वाश नगर (अनु.जा.) कांग्रेस, रतन सिंह
227 आई.पी. एक्सटेंशन (म.) कांग्रेस, गीता शर्मा
228 प्रीत विहार (सा.) कांग्रेस, गुरुचरण सिंह
229 कृष्ण नगर (म.) भाजपा, सुश्री. कल्पना देवी जैन
230 गीता कालोनी (सा.) निर्द., बंसी लाल
231 घोंडली (म.) कांग्रेस, सुश्री. इशरत जहाँ
232 अनारकली (सा.) भाजपा, जय गोपाल
233 धरम पुरा (अनु.जा.म.) कांग्रेस, तुलशी
234 गाँधी नगर (म.) कांग्रेस, अंजना शर्मा
235 आजाद नगर (सा.) भाजपा, जितेन्द्र
236 रघुबर  पूरा  (म.) कांग्रेस, वरयाम कौर
237 शाहदरा  (अनु.जा.) भाजपा, बलबीर सिंह
238 झिलमिल (सा.) भाजपा, जितेन्द्र सिंह शन्टी
239 विवेक विहार (म.) निर्द., प्रीती
240 दिलशाद कालोनी (सा.) भाजपा, राम नारायण दूबे
241 दिलशाद गर्दन (म.) भाजपा, स्वाति गुप्ता
242 न्यू सीमापुरी (सा.) भाजपा, सुनील कुमार झा
243 नन्द नगरी (अनु.जा.म.) कांग्रेस, रिंकू
244 सुंदर नगरी (म.) भाजपा, कमलेश
245 दुर्गा पुरी (अनु.जा.) कांग्रेस, अनिल गौतम
246 अशोक नगर (सा.) भाजपा, संजय सुरजन

247 राम नगर (म.) भाजपा, सुषमा शर्मा 
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 2/8

248 वेलकम कालोनी (सा.भाजपा, हर्ष दीप मल्होत्रा
249 चौहान बांगर (म.) निर्द., असमा बेगम
250 जाफराबाद (सा.बसपा, शकीला बेगम
251 न्यू उस्मानपुर (म.भाजपा, सत्य शर्मा
252 मौजपुर (सा.भाजपा, संजय जैन
253 भजनपुरा (म.) कांग्रेस, रेखा रानी
254 ब्रहमपुरी (सा.भाजपा, महक सिंह
255 घोंडा (अनु.जा.म.) कांग्रेस, राज कुमारी
256 यमुना विहार (म.भाजपा, विजय लक्ष्मी वहल
257 सुभाष मुहल्ला (सा.) कांग्रेस, सविता शर्मा
258 कर्दम पुरी (म.भाजपा, चंदा शर्मा
259 जनता कालोनी (सा.) कांग्रेस, जाकिर खान
260 बाबरपुर (म.)सपा, रेखा वशिष्ट
261 जीवनपुर (सा.भाजपा, संजय कौशिक
262 गोकलपुर (अनु.जा.बसपा, चौधरी बलराज
263 सबोली (म.भाजपा, दीप्ति जोशी
264 हर्ष विहार (सा.भाजपा, मनोज कुमार त्यागी
265 शिव विहार (अनु.जा.म.भाजपा, मिनाक्षी
266 करावल नगर पू. (म.भाजपा, उषा देवरानी शास्त्री
267 नेहरु विहार (सा.) कांग्रेस, ताज मोहम्मद
268 मुस्तफाबाद (म.) कांग्रेस, परवीन
269 खजूरी खास (सा.) कांग्रेस, आस मोहम्मद
270 तुख्मीरपुर (म.भाजपा, अनीता शर्मा
271 करावल नगर प. (सा.) निर्द., धर्मेन्द्र सिंह
272 सोनिया विहार (म.भाजपा, अन्नपूर्ण मिश्र
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 3/8.

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2012तीनो निगम क्षेत्र परिणाम घोषित 17/04/2012. पृ. 3.......
निगमानुसार वार्ड क्रमानुसार ...उत्तरी दिल्ली नगर निगम ......श्रेणी कोड- सामान्य-सा., महिला-म., अनुसूचित जाति-अनु.जा.
वार्ड सं. वार्ड नाम ...व श्रेणी ....दल का नाम ....विजेता प्रत्याशी का नाम 
1 नरेला (म.भाजपा, केश रानी
2 बांकनेर (सा.भाजपा, मोहन प्रसाद भारद्वाज
3 अलीपुर (अनु.जा.म.) कांग्रेस, अरुणा
4 बख्तावर पुर (म.बसपा, रीता
5 भलस्वा जहाँगीर पुर (अनु.जा.भाजपा, राम किशन बन्सीवाल
6 मुकुंद पुर (सा.)लोजशपा, गुलाब सिंह
7 बुराड़ी (म.) कांग्रेस, अमन त्यागी
8 झरोदा (सा.भाजपा, राजपाल राणा
9 मलका गंज (अनु.जा.म.) कांग्रेस, गुड्डी देवी जाटव
10 तिमारपुर (म.) कांग्रेस, सुनीता
11 मुखर्जी नगर (सा.भाजपा, रजनी अब्बी
12 जी.टी.बी. नगर (म.भाजपा, रीमा कौर
13 धीर पुर (सा.) कांग्रेस, मुकेश कुमार गोयल
14 आदर्श नगर (म.भाजपा, नीलम बुद्धिराजा
15 सराय पीपल थला (सा.बसपा, परमेश कुमार चौहान
16 जहाँगीर पुरी – I (अनु.जा.) कांग्रेस, परमा भाई सोलंकी
17 समयपुर बादली (अनु.जा.म.भाजपा, ममता
18 लिबास पुर (म.भाजपा, अंगूरी देवी
19 भलस्वा (सा.) कांग्रेस, अजीत सिंह यादव
20 जहाँगीर पुरी – II (म.भाजपा, सत्यवती चौहान
21 रोहिणी ( सा.भाजपा, प्रवेश वाही
22 रिठाला (म.) कांग्रेस, शशी
23 बुध विहार (सा.) भाजपा, अनिल शर्मा
24 विजय विहार (म.) निर्द., पुष्प
25 पूठ कलां (सा.भाजपा, देवेन्द्र सोलंकी
26 शाहबाद दौलत पुर ( अनु.जा.) कांग्रेस, श्रद्धानंद सांगवान
27 बेगमपुर (म.भाजपा, जग रोशनी
28 बवाना (सा.) कांग्रेस, देवेन्द्र कुमार
29 कराला (म.) कांग्रेस, मनीषा
30 मुंडका (सा.भाजपा, आजाद सिंह
31 नांगलोई जाट प. (अनु.जा.म.) कांग्रेस, भूमी रछोया
32 निलोठी (म.) निर्द., रीटा
33 प्रताप विहार (सा.भाजपा, राम दयाल महतो
34 निठारी (म.भाजपा, निर्मला
35 किराड़ी सुलेमान नगर (अनु.जा.बसपा, सत्यपाल सिंह
36 प्रेम नगर (सा.बसपा, पुष्पराज
37 सुल्तानपुरी East (अनु.जा.म.भाजपा, सुशीला कुमारी
38 मंगोलपुरी North (म.भाजपा, मंजू देवी
39 सुल्तानपुर माजरा (सा.बसपा, प्रभु दयाल
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 4/8.

40 सुल्तानपुरी द. (म.बसपा, मनीषा गुप्ता
41 गुरु हरिकिशन नगर (सा.भाजपा, सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय
42 पीरागढ़ी (अनु.जा.) कांग्रेस, पृथ्वी सिंह राठौर
43 नांगलोई पू. (म.) कांग्रेस, सत्यम यादव
44 कमरुद्दीन नगर (सा.भाजपा, रघुविन्द्र शोकीन
45 रोहिणी द. (म.भाजपा, संजना सिंह
46 मंगोलपुरी पू. (अनु.जा.म.) कांग्रेस, सीमा
47 मंगोलपुरी (सा.) कांग्रेस, अशोक
48 मंगोलपुरी प. (म.बसपा, पूनम
49 रोहिणी उ. (सा.)भाजपा, विजय प्रकाश पाण्डेय
50 रोहिणी म. (म.भाजपा, डा. शोभा विजेंदर
51 रोहिणी पू. (सा.भाजपा, तारा चन्द बंसल
52 नाहरपुर (म.भाजपा, नीलम गोयल
53 पीतमपुरा द. (सा.भाजपा, चांदी राम चावला
54 पीतमपुरा उ.(म.भाजपा, रेखा गुप्ता
55 शालीमार बाग उ. (सा.भाजपा, राम किशन सिंघल
56 शालीमार बाग द. (म.भाजपा, ममता नागपाल
57 पश्चिम विहार द. (सा.भाजपा, संजीव नय्यर
58 पश्चिम विहार उ. (म.भाजपा, रेनू कम्बोज
59 रानी बाग (सा.) कांग्रेस, देव राज अरोरा
60 सरस्वती विहार (म.) कांग्रेस, ज्योति अग्रवाल
61 त्रि नगर (सा.)निर्द., सुरेश कुमार
62 रामपुर (म.) कांग्रेस, गीता यादव
63 कोहाट एन्क्लेव (सा.भाजपा, तिलक राम गुप्ता
64 शकूरपुर (अनु.जा.भाजपा, किशन लाल
65 निमरी कालोनी (अनु.जा.म.) कांग्रेस, सोनिया
66 सावन पार्क (म.भाजपा, मीरा अग्रवाल
67 वजीरपुर (सा.भाजपा, डा. महेंद्र नागपाल
68 अशोक विहार (म.भाजपा, पूनम शर्मा
69 कमला नगर (सा.भाजपा, अरविन्द गर्ग
70 राणा प्रताप बाग (म.भाजपा, रेनू गुप्ता
71 संगम पार्क (अनु.जा.भाजपा, माधव प्रसाद
72 माडल टाउन (सा.भाजपा, सुरेन्द्र गुप्ता
73 शास्त्री नगर (म.भाजपा, नीलम धीमान
74 इंद्र लोक कालोनी (अनु.जा.म.) कांग्रेस, प्रेरणा सिंह
75 किशन गंज (सा.) कांग्रेस, सतबीर शर्मा
76 डिप्टी गंज (म.भाजपा, PINKI JAIN
77 कश्मीरी गेट (सा.) कांग्रेस, हर्ष शर्मा
78 मजनू का टीला (म.) कांग्रेस, नैना प्रेमवानी
79 जमा मस्जिद (सा.)रालोद, खुर्रम इकबाल
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 5/8.

80 चांदनी चौक (म.भाजपा, सुरेख
81 मिन्टो रोड (सा.) कांग्रेस, रमेश दत्ता
82 कूचा पंडित (अनु.जा.) रालोद, राकेश कुमार
83 बाज़ार सीता राम (म.) कांग्रेस, सीमा ताहिरा
84 तुर्कमान गेट (सा.) रालोद, आले मो. इकबाल
85 ईदगाह रोड (म.) कांग्रेस, सीमा रिआज़
86 बल्लीमारान (सा.) रालोद, इमरान हुसैन
87 राम नगर (अनु.जा.म.भाजपा, लता
88 कसाब पुरा (म.भाजपा, हूर बनो
89 पहाड़ गंज (सा.भाजपा, वीरेंद्र बब्बर
90 माडल बस्ती (म.) कांग्रेस, मधु खुराना
91 करोल बाग (सा.भाजपा, रविन्द्र गुप्ता
92 देव नगर (अनु.जा.भाजपा, योगेन्द्र चंदोलिया
93 बलजीत नगर (म.)भाजपा, श्याम बाला
94 प.पटेल नगर (सा.भाजपा, डा. भीम सिंह शर्मा
95 पू.पटेल नगर (अनु.जा.म.भाजपा, पूर्णिमा विद्यार्थी
96 न्यू रंजित नगर (म.भाजपा, अर्चना गुप्ता
97 कीर्ति नगर (सा.भाजपा, राज कुमार लम्बा
98 मानसरोवर गार्डन (म.भाजपा, उषा मेहता
99 मोती नगर (सा.भाजपा, भारत भूषण मदान
100 करमपुरा (म.भाजपा, सुरिन्दर कौर
149 राजिन्द्र नगर (सा.भाजपा, राजेश भाटिया
150 पूसा (म.) कांग्रेस, प्रेम लता
151 इन्द्रपुरी (अनु.जा.भाजपा, सूरज कुमार
152 नरैना (सा.) निर्द., प्रमोद तंवर
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 6/8

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2012तीनो निगम क्षेत्र परिणाम घोषित 17/04/2012. पृ. 6........
निगामानुसार वार्ड क्रमानुसार..दक्षिणी दिल्ली नगर निगम....श्रेणी कोड- सामान्य-सा., महिला-म., अनुसूचित जाति-अनु.जा.
वार्ड सं. वार्ड नाम ...व श्रेणी ....दल का नाम ....विजेता प्रत्याशी का नाम 
101 राजा गार्डन (म.भाजपा, सुमन त्यागी
102 रघुबीर नगर (सा.) कांग्रेस, प्रदीप शर्मा
103 पंजाबी बाग (म.भाजपा, सतविन्द्र कौर सिरसा
104 मादीपुर (अनु.जा.म.बसपा, पार्वती
105 राजौरी गार्डन (सा.भाजपा, सुभाष आर्य
106 टेगोर गार्डन (म.) कांग्रेस, सुनीता सुभाष यादव
107 विष्णु गार्डन (सा.) कांग्रेस, ए मेघ राज चंदेला
108 खयाला (म.) कांग्रेस, ए मिनाक्षी चंदेला
109 जनकपुरी उ.(सा.भाजपा, श्याम शर्मा
110 नंगल राया (म.भाजपा, राधिका सेतिया
111 हरी नगर (सा.) कांग्रेस, राज कुमारी
112 सुभाष नगर (म.) कांग्रेस, मंजू सेतिया
113 महावीर नगर (सा.भाजपा, यश पाल आर्य
114 तिलक नगर (म.भाजपा, ऋतू वोहरा
115 मेजर भूपिंदर सिंह नगर (सा.भाजपा, डिम्पल चढ़ा
116 विकासपुरी पू. (म.) कांग्रेस, अमृता धवन
117 जनकपुरी प.(सा.भाजपा, आशीष सूद
118 जनकपुरी द.(म.भाजपा, रजनी ममतानी
119 मिलाप नगर (सा.भाजपा, अनिल सबरवाल
120 सीतापुरी (म.) कांग्रेस, विमला देवी
121 कुंवर सिंह नगर (सा.भाजपा, पंकज कुमार सिंह
122 हस्तसाल (म.भाजपा, शशी प्रभा
123 विकासपुरी (अनु.जा.भाजपा, करम वीर शेखर
124 विकास नगर (सा.) निर्द., महिंद्र यादव
125 मोहन गार्डन (म.) कांग्रेस, अंजू गुप्ता
126 नवादा (सा.) निर्द., नरेश बाल्यान
127 उत्तम नगर (म.भाजपा, शिवाली शर्मा
128 बिंदापुर (सा.) निर्द., देशराज राघव
129 डाबरी (म.) कांग्रेस, तिलोत्मा चौधरी
130 मंगला पुरी (अनु.जा.म.) कांग्रेस, माया देवी
131 सागर पुर (सा.) निर्द., प्रवीण राजपूत
132 सागर पुर प.(म.) निर्द., उषा गुप्ता
133 छावला (अनु.जा.) निर्द., प्रदीप कुमार
134 नांगली सक्रावती (सा.) निर्द., सतेन्द्र सिंह राणा
135 ककरौला (म.भाजपा, शशी तोमर
136 मतिअला (सा.भाजपा, राजेश गहलोत
137 रोशन पुरा (म.) निर्द., इंदु
138 नजफ़ गढ़ (सा.)इनेलो, कृशन
139 दिचाओं कलां (म.) इनेलो, नीलम
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 7/8.

140 खेरा (अनु.जा.म.भाजपा, राज कुमारी
141 बिजवासन (सा.) कांग्रेस, प्रवीण राणा
142 राज नगर (म.) निर्द., पूनम भारद्वाज
143 कापस हेरा (अनु.जा.भाजपा, जय प्रकाश
144 महिपाल पुर (सा.) निर्द., कृष्ण कुमार सहरावत
145 पालम (म.) इनेलो, सीमा पंडित
146 साध नगर (सा.भाजपा, कुलदीप सोलंकी
147 महावीर एन्क्लेव (म.बसपा, सुदेश वती
148 मधु विहार (सा.भाजपा, पवन सिंह राठी
153 दरिया गंज (म.भाजपा, सिम्मी जैन
154 निजामुद्दीन (सा.) कांग्रेस, फ़रहाद सूरी 
155 लाजपत नगर (म.) कांग्रेस, कविता मल्होत्रा
156 भोगल (अनु.जा.म.) कांग्रेस, दर्शना
157 कस्तूरबा नगर (सा.) कांग्रेस, रवि कलसी
158 कोटला मुबारकपुर (म.) निर्द., कुसुम लता
159 एन्द्रयूस गंज (सा.) कांग्रेस, अभिषेक दत्त
160 अमर कालोनी (म.भाजपा, सविता गुप्ता
161 मालवीय नगर (सा.भाजपा, सतीश उपाध्याय
162 विलेज हौज़ रानी (म.) कांग्रेस, नूतन कोचर
163 सफ़दर जंग एन्क्लेव (सा.भाजपा, शैलेन्द्र सिंह
164 हौज़ खास (म.भाजपा, अंकिता सैनी
165 वसंत विहार (सा.भाजपा, राधे श्याम शर्मा
166 मुनिरका (म.) निर्द., प्रमिला टोकस
167 आर. के. पुरम (अनु.जा.) कांग्रेस, धरमवीर सिंह
168 नानक पुरा (सा.भाजपा, अनिल कुमार शर्मा
169 लाडो सराय (म.) कांग्रेस, अनीता
170 महरौली (सा.)राकांपा, पुष्पा सिंह
171 वसंत कुञ्ज (अनु.जा.म.) कांग्रेस, ओम वती
172 किशन गढ़ (म.भाजपा, कुसुम खत्री
173 सैद-उल-अजैब (सा.भाजपा, राम पाल
174 छतर पुर (म.) रालोद, अनीता त्यागी
175 आया नगर (अनु.जा.भाजपा, ग्यासी
176 भाटी (सा.भाजपा, करतार सिंह तंवर
177 संगम विहार (म.भाजपा, सरिता चौधरी
178 देओली (सा.) कांग्रेस, सतीश गुप्ता
179 तिगडी (अनु.जा.म.) निर्द., सरिता
180 दक्षिण पुरी एक्स. (म.) कांग्रेस, अंजू सहवाग
181 खानपुर (सा.भाजपा, सतेन्द्र प्रकाश
182 आंबेडकर नगर (अनु.जा.भाजपा, ख़ुशी राम चुनार
183 मदनगीर (म.बसपा, सरिता
--------------------------------------------------------------------------------
पृ. 8/8.

184 पुष्प विहार (सा.भाजपा, एम. नागराजन
185 तुगलकाबाद एक्स.(म.) कांग्रेस, बबली
186 संगम विहार प. (सा.भाजपा, काली चरण शर्मा
187 संगम विहार म.(म.) निर्द., कल्पना झा
188 संगम विहार पू. (सा.भाजपा, नीरज गुप्ता
189 चिराग दिल्ली (म.भाजपा, सुनीता
190 चितरंजन पार्क (सा.) कांग्रेस, वीरेंद्र कसाना
191 शाहपुर जाट (म.भाजपा, मीनू
192 ग्रेटर कैलाश-I (सा.भाजपा, किशन चन्द तनेजा
193 श्री निवासपुरी (म.) कांग्रेस, इंदु
194 ईस्ट ऑफ़ कैलाश (अनु.जा.म.भाजपा, उर्मिला
195 गोविन्द पुरी (सा.)जद (यु.), चन्द्र प्रकाश
196 कालकाजी (म.) कांग्रेस, नरिन्द्र कौर कैप्टेन
197 तुगलकाबाद (सा.भाजपा, छोटे राम
198 पुल पहलाद (म.भाजपा, सुश्री. रेखा
199 तेखंड (सा.बसपा,  सही राम
200 हरकेश नगर (अनु.जा.) राकांपा, जीवन लाल
201 जैत पुर (म.) राकांपा, सिखा शाह
202 मीठापुर (सा.) राकांपा, धर्मवीर अवाना
203 बदरपुर (अनु.जा.म.) राकांपा,  सुश्री. फूल कली
204 मोलर बंद (म.) राकांपा,  सुश्री. तिम्शी कसाना
205 जाकिर नगर (सा.) कांग्रेस, शोएब दानिश
206 ओखला (म.सपा, इशरत बेगम
207 मदन पुर खादर  (सा.बसपा, बीर सिंह 
208 सरिता विहार (म.) कांग्रेस, नीतू
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Monday, April 16, 2012

दिल्ली नगर निगम  चुनाव  2012 कई प्रकार से ऐतिहासिक है.
दिल्ली नगर निगम को 3 भागों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी में विभाजित किये जाने के पश्चात् हुए प्रथम चुनाव में अब दिल्ली से 3 महापौर बनेंगे.
कुल 272 वार्ड हैं जिनमें आधे महिलाओं के लिए 20% अनु.जाती के लिए आरक्षित रखे गए हैं,आगामी निगम चुनाव में बदल कर आरक्षित का सामान्य और सामान्य का आरक्षित हो जायेगा. कुल 2423 प्रत्याशी खड़े हैं.
इस परिवर्तन  के कारण कई पार्षद अपना चुनाव क्षेत्र बदलने अथवा अपनी पत्नी को नामांकित करवाने को बाध्य हो गए, तथा कई विद्रोही हो गए. वैसे तो यह स्थिति दोनों प्रमुख दल भाजपा व् कांग्रेस को ही झेलनी पड़ी किन्तु देश के बिकाऊ मीडिया के लिए कांग्रेस का विद्रोह एक समाचार था और भाजपा का एक मुद्दा, जिसे उछाल कर भाजपा की छवि धूमिल की जाने से दोहरा लाभ था, TRP और सोनिया की कृपा.
 चुनाव से पूर्व कुछ सडकों व् क्षेत्रों की दुर्दशा पर युग दर्पण का रिपोर्ट कार्ड हमने जारी किया था इसमें वार्ड 100 की पार्षद हारेगी,75 का भी संभवत हारेगा. मतदान का बढता प्रतिशत संकेत दे रहा है.
जनता /आम आदमी का कांग्रेस से मोहभंग भविष्य की रूप रेखा रच रहा है.
आगामी विधान सभा और फिर लोक सभा के चुनाव आम आदमी के कोप का प्रकोप दिखायेंगे.
   यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Saturday, March 31, 2012

श्री राम नवमी की कोटि कोटि हिदू समाज सहित आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.....

लाखों वर्ष पूर्व त्रेता युग में  जब श्राप जनित रावण कुम्भकरण व् पुत्र मेघनाद, अक्षय सहित अपनी असीम अजेय मायावी शक्तियों से मदांध हो चुका था और उसके दुष्ट सिपाहियों से त्रस्त मानवता त्राहि त्राहि कर उठी थी; नगर ही नहीं जंगलों में रहते ऋषि मुनि भी यज्ञ साधना नहीं कर पाते थे ! ऐसे में चैत्र शुक्ल नवमी के दिन अयोध्या के महाप्रतापी महाराजा दशरथ की महारानी कौशल्या के पुत्र के रूप में भगवन विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्री राम अवतरित हुए  ! चैत्र शुक्ल के शक्ति पूजन का नोवां दिन होने तथा श्री राम का जन्म होने से इसे राम नवमी के नाम से जाना जाता है ! उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आंध्र प्रदेश के भद्राचलम ,तमिलनाडु के रामेश्वरम में इस अवसर पर विशेष आयोजनों सहित पूरे देश ही नहीं विश्व में जहाँ भी हिन्दू समाज है 9 दिन के व्रत उपवास पूजा पाठ के बाद इस दिन श्री राम लक्ष्मण माता सीता व् हनुमानजी की रथ यात्रा धूम धाम से निकाली जाती है तथा प्रसाद लंगर की व्यवस्था भी होती है ! 
तिलक राज रेलन,  संपादक युग दर्पण , 09911111611, 9654675533. 
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Friday, March 30, 2012

हो रहा भारत निर्माण, क्या सचमुच (बेहिसाब,बेलगाम,घोटालों में)? 

वो अपनी जगह ठीक कह रहे हैं, उनके स्विस खाते और इटली ही उनका भारत है तब स्विस खाते का पेट जितना फूलेगा और इटली के विकास में ही उनको भारत का विकास और निर्माण दिखे तो इसमें गलत क्या है ? हा हा हा; .....और विज्ञापन के नाम पर मीडिया को उसका हिस्सा मॉल गया तो जनता को भी वही दिखाया जायेगा ! ऐसा कब तक चलेगा, देश बिकता रहे, बिकाऊ मीडिया की घुट्टी पी पी कर जनता सोती रहेगी ? एक सार्थक विकल्प युगदर्पण के साथ जुड़कर उसे सशक्त व् सफल बनाकर हम भारत और भारतीयता को बचा सकते हैं.

विपक्ष ने कुछ कहने का दुस्साहस किया तो उसे विपक्ष की खिसियाहट बताया जायेगा, चलो कब तक चलते हो! 
ऐसा कब तक चलेगा, देश बिकता रहे, बिकाऊ मीडिया की घुट्टी पी पी कर जनता सोती रहेगी ? एक सार्थक विकल्प युगदर्पण के साथ जुड़कर उसे सशक्त व् सफल बनाकर हम भारत और भारतीयता को बचा सकते हैं! 
युग दर्पण 2001 से राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचारपत्र है, 2007 से हरयाणा सरकार से मान्यता प्राप्त ! सभी विविध विषयों का राष्ट्र व् समाज हित सर्वोपरि आधारित सार्थक,सटीक,सुस्पष्ट,सुरुचिपूर्ण,स्वस्थ,सोम्य,संस्कारयुक्त  इसे राष्ट्र व्यापी जन जन का लोकप्रिय दैनिक बनाने में आपका सहयोग वांछित है !


देश की श्रेष्ठ प्रतिभा,प्रबंधन पर राजनिति के ग्रहण की परिणति दर्शाने का प्रयास 
-तिलक संपादक युगदर्पण 9911111611, 9654675533.
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Friday, March 23, 2012

अंग्रेजी का नव वर्ष भले हो मनाया,
उमंग उत्साह चाहे हो जितना दिखाया;
विक्रमी संवत बढ़ चढ़ के मनाएं,
चैत्र के नवरात्रे जब जब आयें
घर घर सजाएँ उमंग के दीपक जलाएं;
खुशियों से ब्रहमांड तक को महकाएं
यह केवल एक कैलेंडर नहीं, प्रकृति से सम्बन्ध है;
इसी दिन हुआ सृष्टि का आरंभ है 
तदनुसार 23 मार्च 2012, इस धरा की 1955885113वीं वर्षगांठ तथा इसी दिन सृष्टि का शुभारंभ हुआ.आज के दिन का महात्य -

1.भगवन राम का राज्याभिषेक. 2.युधिस्ठिर संबत की शुरूवात.3 .बिक्रमादित्य का दिग्विजय. 4.बासंतिक नवरात्र की शुरूवात.5 .शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक.6 .राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवर जी का जन्मदिन. 
ईश्वर हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे जिससे हम अखंड माँ भारती को जगदम्बा का स्वरुप प्रदान करे, धरती मां पर छाये वैश्विक ताप रुपी दानव को परास्त करे... और सनातन धर्म का कल्याण हो..
युगदर्पण परिवार की ओर से अखिल विश्व में फैले हिन्दू समाज सहित,चरअचर सभी के लिए गुडी पडवा, उगादी,
नव संवत 2069 ,चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं
जय भबानी ,जय श्री राम,भारत माता की जय.
तिलक संपादक युगदर्पण. .
(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpanh पर इमेल/चैट करें संपर्कसूत्र-09911111611,965467553,9911383670. www.deshkimitti.feedcluster.com/ http://www.deshkimitti.blogspot.com/
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण

देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Wednesday, December 7, 2011

शर्मनिरपेक्ष मीडिया व सरकार की सांठ -गांठ का एक ही तोड़ --युगदर्पण

शर्मनिरपेक्ष मीडिया व सरकार की सांठ -गांठ का एक ही तोड़ --युगदर्पण.-तिलक संपादक युगदर्पण.... 
sharm nirpeksh media v sarkar ki santh ganth ka ek hi tod- Tilak Editor Yug Darpan-9911111611.
गूगल-भारत का अपनी सामग्री नीति पर स्पष्टीकरण (हिंदी अनुवाद) 
raashtradarpan.wordpress.com/2011/12/06/
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Saturday, November 19, 2011

हमारे अन्य सूत्र (लिंक)

दूरदर्पणग्रन्थ ज्ञान दर्पणदेश समाज दर्पणजीवन रस दर्पण, 4 youtube चेनल, 

फेसबुक व 4 समूह, आर्कुट व 7 समुदाय तथा रेडिफ व ट्विटर के लिंक हेतु : 

http://pages.rediff.com/vishvagurubharatjagrat/231849

http://pages.rediff.com/yugdarpanthejamvant/231835
http://raashtradarpan.wordpress.com/
*स्वप्नों का भारतमहाराणा प्रताप ; लेखक पत्रकार राष्ट्रीय मंचदेशका चौकीदार कहे- देश भक्तो, जागते रहो-
(भारत और इंडिया के भावात्मक अंतर सहित)My friends dedicated to Bharatयुगदर्पण मित्र मंडलराधे कृष्ण - भूले बिसरे भजन.
http://www.google.com/transliterate/indic 
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Tuesday, November 8, 2011

सोनिया की विदेश यात्रा व्यय से अनभिज्ञ ?

सोनिया की विदेश यात्रा व्यय से अनभिज्ञ ? 


यु.द.स, 08 नव.2011,संप्रग व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की अध्यक्षा सोनिया गाँधी की यात्राओं के व्यय विवरण पर राजस्थान के भीलवाडा निवासी कैलाश कंवर की आर.टी.आइ. याचिका विभिन्न मंत्रालयों में घूमती रही किन्तु कोई उपयुक्त उत्तर नहीं मिला ! कथित उपचार के लिए अमेरिका यात्रा सहित, विगत 2 वर्षों में की गई सोनिया की विदेश यात्राओं पर मांगी जानकारी हेतु आवेदन, विदेश मंत्रालय से आर.टी.आइ अधिनियम की धारा 6 (3) (2) के अधीन आवश्यक कार्यवाही हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय और सांख्यिकी व क्रिर्यान्वयन मंत्रालय भेजा गया ! सांख्यिकी व क्रिर्यान्वयन मंत्रालय ने यह कह कर कि संप्रग व रा.स.परि. की अध्यक्षा के नाते सोनिया गाँधी की यात्राओं के किसी भी मामले में कभी भी वह शामिल नहीं रहा, आवेदन रा.स.परि. को भेज दिया ! तो रा.स.परि. ने भी कह दिया हमें इसकी जानकारी नहीं है, इसे प्रधान मंत्री कार्यालय भेज दिया, वहां से 20 अक्तूबर को उत्तर मिला, वही उत्तर संसदीय कार्य मंत्रालय से भी मिला कि उनके रिकार्ड के अनुसार सोनिया की विदेश यात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है !

Saturday, November 5, 2011

सोनिया गांधी के विरुद्ध सुब्रमण्यम स्वामी की प्राथमिकी -

सोनिया गांधी के विरुद्ध सुब्रमण्यम स्वामी की प्राथमिकी - 
।।युदस।। नई दिल्ली: जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को नई दिल्ली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद '(जो सुश्री गांधी की अध्यक्षता में है) के प्रचार के अपराध करने के लिए के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी नफरत दायर के लिए परिसंचारी द्वारा हिंदू समुदाय के खिलाफ कानून के रूप में एक मसौदा सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा विधेयक, 2011 की रोकथाम के रूप में वर्णित बिल अभिनीत.अपनी शिकायत में स्वामी ने कहा कि हिंदू समुदाय, नेक, अनुचित और सार्वजनिक व्यवस्था के प्रतिकूल लक्ष्यीकरण की सामग्री में 'विधेयक के मसौदे शरारती, व्याख्यात्मक नोट के दूसरे का मसौदा विधेयक के प्रमुख प्रावधान "शीर्षक बिल अनुभाग से स्पष्ट हैजिससे दण्ड से मुक्ति से हिंदू समुदाय के खिलाफ अपराधों को उकसाने और इस प्रकार अनुभाग 153A B & B, 295A और भारतीय दंड संहिता की 505 (2) के तहत अपराध करने. 'स्वामी ने कहा कि, जब विधेयक के मसौदे 2005 में शुरू किया गया था 'यह राजनीतिक दलों में से किसी से भी ज्यादा समर्थन नहीं मिला', के रूप में उन्हें लगा कि यह 'केंद्र सरकार को व्यापक अधिकार प्रदान इस प्रकार राज्य सरकारों के अधिकार को कम.'"लेकिन सबसे मुखर इस विधेयक के मसौदे के विरोध में मुस्लिम, ईसाई और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष क्वार्टर ... जो मांग की है कि गैर - सरकारी अभिनेताओं में सांप्रदायिक हिंसा के प्रबंधन के अधिकार निहित हो सकता है और सभी के प्रति जवाबदेह स्तरों पर सरकारों और प्रशासन से आया उन्हें सांप्रदायिक हिंसा के लिए शिकायत, "कहा."उनके (मुसलमान 'और ईसाई') विधेयक के मसौदे के विरोध में तर्क से, यह स्पष्ट है कि वे एक बिल है कि केवल ईसाइयों और मुसलमानों पर विचार करेंगे चाहता था" आम तौर पर सांप्रदायिक हिंसा के लक्षित "पीड़ितों, और है कि 'शब्द सांप्रदायिक हिंसा हो इस तरह से है कि केवल मुसलमान और ईसाई और शिकारियों के रूप में पीड़ितों और हिंदुओं के रूप में इलाज कर रहे हैं में फिर से परिभाषित है, और है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन, राज्य प्रशासन सहित हिंसा के अपराधियों के साथ हाथ में दस्ताने मानास्वामी, "नोट.एनएसी था यूपीए सरकार द्वारा 2009 में फिर से फिर से गठित सोनिया गांधी की अध्यक्षता में. यूपीए सरकार तुरंत बिल की नवगठित एनएसी के लिए फिर से मसौदा तैयार है और यह एक ताजा मसौदा के साथ आने को कहा सौंप दिया, स्वामी गयी.वह इस प्रकार कहा, "फिर से मसौदा तैयार किया बिल का उद्देश्य इस प्रकार एनएसी का मूल आधार था कि बहुसंख्यक समुदाय को पढें हिंदुओं - को पढें मुसलमानों और ईसाइयों - भारत में सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यक के अपराधियों रहे हैं - शिकार हैं, स्पष्ट रूप से धार्मिक संघर्ष की शह है. ""क्या अधिक महत्वपूर्ण है निष्कर्ष निकालना है कि हमेशा सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा, राज्य स्तर पर प्रमुख धार्मिक और भाषाई समूह के सभी मामलों में अपराधी और अन्य पीड़ितों इसी प्रकार निष्कर्ष है कि राज्य मशीनरी निरपवाद रूप से और हमेशा पक्षपाती है. स्वामी के खिलाफ गैर प्रमुख समूह ईमानदारी और जो लोग देश में राज्य प्रशासन के रूप में के लाखों लोगों की प्रतिबद्धता के सकल झूठा बयान है. ""यह खतरनाक आधार इस बिल में सांप्रदायिक संघर्ष की शह है," उन्होंने कहा.स्वामी पर चला गया कहते हैं, "एक सुरक्षित निष्कर्ष है कि इस बिल के पटकथा लेखकों खुद को धार्मिक पूर्वाग्रहों के साथ अंधा कर सकते हैं भारत में सांप्रदायिक हिंसा राजनैतिक सांप्रदायिक कारणों की वजह से से ज्यादातर होता है.. कई उदाहरणों में, के रूप में पूछताछ के कई आयोगों द्वारा प्रलेखित, यह तथाकथित पर अल्पसंख्यक समूह है कि मुसीबत से चलाता है हम इसलिए कानून है कि जो कोई भी यह perpetrates ऐसी हिंसा को रोकने के चाहे कर सकते हैं की जरूरत है तर्क है कि के बाद से प्रशासन के प्रमुख समूह के पक्ष में हमेशा पक्षपाती है हम कृत्यों में पक्षपाती हैं की जरूरत है.. गैर प्रमुख समूह के पक्ष में ढीठ और बालिश है. "  "वर्तमान विधेयक के मसौदे केवल बेसुरापन को बढ़ावा देंगे. कानूनों के इन प्रकार (लश्कर - ए - Tayiba) की मदद से और सीमा पार HuJIs (हरकत - उल - जेहादी इस्लामी) के साथ है हमारे क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के अब जरूरत नहीं है. कि सभी बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच भारी दरार ", उन्होंने कहा - वे करने की जरूरत है एक छोटी सी सांप्रदायिक दंगों को प्रोत्साहित करने के लिए है और वे वे क्या चाहते प्राप्त कर सकते हैं.
"इसलिए, एनएसी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के साथ, और अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से आईपीसी धारा 153A और बी, 295A, और 505 के तहत अपराध" स्वामी ने निष्कर्ष निकाला है.
Subramanian Swamy files FIR against Sonia Gandhi - Asian Tribune
Janata Party chief Dr. Subramanian Swamy
Janata Party chief Subramanian Swamy on Tuesday filed an FIR in New Delhi against United Progressive Alliance chairperson Sonia Gandhi and members of the National Advisory Council' (which is headed by Ms Gandhi) 'for committing offences of propagating hate against the Hindu community by circulating for enacting as law a draft bill described as Prevention of Communal and Targeted Violence Bill, 2011.'
In his complaint Swamy said that the 'draft bill is mischievous in content of targeting the Hindu community, malafide, unreasonable and prejudicial to public order, is apparent from the second section of explanatory note to the draft bill titled "Key Provisions of the Bill", thereby inciting crimes against the Hindu community with impunity, and thus committing offences under section 153A & B, 295A and 505(2) of the Indian Penal Code.'
Swamy noted that when the draft bill was introduced in 2005, 'it did not find much support from any of the political parties', as they felt it 'provided sweeping powers to the central government thus undermining the authority of the state governments.'
"But the most vocal opposition to this draft bill came from the Muslim, Christian and so called secular quarters...who demanded that the powers of managing communal violence be vested in non-government actors and make governments and administration at all levels accountable to them for communal violence," the complaint added.
"From their (Muslims' and Christians') arguments in opposition to the draft bill, it is clear that they wanted a bill that would consider only the Christians and Muslims as the "generally targeted" victims of communal violence; and that the word 'communal violence' be re-defined in such a way that only the Muslims and Christians are treated as victims and Hindus as predators, and that the local police and administration, including the state administration, considered hand-in-glove with the perpetrators of violence," Swamy noted.
The NAC was re-constituted in 2009 by the UPA government again under the chairmanship of Sonia Gandhi. The UPA government promptly handed over the re-drafting of the bill to the newly constituted NAC and asked it to come up with a fresh draft, Swamy added.
He thus noted, "The object of the re-drafted bill thus was the basic premise of the NAC that the majority community -- read Hindus -- are the perpetrators of communal violence in India and the minority -- read Muslims and Christians -- are the victims, clearly is incitement of religious strife."
"What is more important is to conclude is that in all cases of communal and targeted violence, dominant religious and linguistic group at the state level is always the perpetrator and the other the victims. Similarly the conclusion that the state machinery is invariably and always biased against the non-dominant group is a gross misstatement of the sincerity and commitment of millions of people who form state administration in the country," Swamy said.
"This dangerous premise is the incitement of communal strife in this bill," he added.
Swamy went on to say, "One can safely conclude that the script writers of this bill are themselves blinded with religious biases. In India communal violence happens mostly because of politico-communal reasons. In many instances, as documented by several commissions of inquiry, it is the so-called minority group that triggers the trouble. We hence need laws that can prevent such violence irrespective of whoever perpetrates it. To argue that since the administration is always biased in favour of the dominant group we need acts that are biased in favour of the non-dominant group is imprudent and puerile."
"The present draft bill will only promote disharmony. With these kind of laws the LeTs (Lashkar-e-Tayiba) and HuJIs (Harkat-ul-Jihadi Islami) across the border need not have to promote terrorism in our territory anymore. All that they need to do is to encourage a minor communal riot and they can achieve what they want -- huge rift between the majority and minority communities," he added.
"Hence, the NAC, with Sonia Gandhi as chairperson, and other members have jointly committed offences under IPC Sections 153A & B, 295A, and 505," Swamy concluded.
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर चुनावों से डरी कांग्रेस

पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर चुनावों से डरी कांग्रेस
युदस। नई दिल्ली: पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि को संप्रग सरकार का एक और धोखा बताते मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि इस अहंकार के लिए आम आदमी ‘अर्थशास्त्री’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को कभी नहीं भूलेगा। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि असंवेदनशील कांग्रेस पार्टी अलग तरह से आम आदमी को आतंकित कर रही है।तेल कंपनियों के चलते पेट्रोल की दरों में 1.82 प्रति लीटर की वृद्धि ऐसे समय हुई है जब देश पहले ही उच्च खाद्य मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है। 
संप्रग की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की दरों में वृद्धि पर रोष जताते इस मुद्दे पर चर्चा करने आज रात   शुक्रवार को तृणमूल संसदीय दल की एक आपात बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने ‘पेट्रोल की दरों में वृद्धि को लेकर आक्रोश जताया है।’
पेट्रोल मूल्यवृद्धि से डरी कांग्रेस ने संप्रग सरकार से कहा है कि वह कोई ऐसा मार्ग ढूंढे जिससे आम आदमी पर पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘हमें खेद है। (अर्थात ये आम आदमी की समस्याओं को भी जानते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाना भी ! इनके स्विस खाते भरने और उन्हें इनकी साख के साथ बचाने का कार्य सरकार का है?) तो सरकार को कोई रास्ता ढूंढना होगा। 
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!

Friday, November 4, 2011

युगदर्पण के 10 हजारी होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई व धन्यवाद.

युगदर्पण के 10 हजारी होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई व धन्यवाद. युग दर्पण ब्लाग पर 49 देशों के ३६४०, तथा राष्ट्र दर्पण पर ३३ देशों के १६९३, लोगों ने विगत १ १/२ वर्षों में बने हमारे ब्लाग को १० हज़ार बार खोला है देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल! पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण 

Thursday, November 3, 2011

अखिल असम छात्र संघ की मुख्यमंत्री को चुनौती

अखिल असम छात्र संघ की मुख्यमंत्री को चुनौती
यु.द.समाचार, गुवाहाटी, 26 अक्तूबर -
अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने आज मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा हाल ही में देश की सीमा विवाद पर बांग्लादेश के साथ समझौता हस्ताक्षर किए जाने से 1200 एकड़ भूमि के अर्जित किया जाने के दावे को चुनौती दी है तथा कहा कि वह उस भूखंड की पहचान कर जनता को अवगत कराएँ.
अखिल असम छात्र संघ सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री असम मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सौदे में असम ने भूमि को पर्याप्त मात्रा में खो दिया और कहा कि यह असम के लोगों को स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने सौदा हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद उनके दिल्ली आगमन के बाद इस मुद्दे पर सबसे पहले जो वक्तव्य दिया था और विधानसभा में एक और एक बयान दिया था. जिससे यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा.
भट्टाचार्य ने कहा है कि केन्द्र और राज्य में सरकार लगातार देश की सीमाओं की रक्षा करने में विफल रही है. हालांकि करीमगंज में पालाथल क्षेत्र में सीमा स्तंभ वर्षों पूर्व 1962 में बनवाये गये थे, क्षेत्र की रक्षा करने में सरकार की अपराधिक विफलता से विदेशी नागरिक क्षेत्र का अतिक्रमण करने में सफल रहे और बाद में बांग्लादेश ने दावा किया कि क्षेत्र में इसके प्रतिकूल कब्जे के तहत हुई थी. सरकार को अतिक्रमण रोकना व बेदखल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने के बजाय क्षेत्र बांग्लादेश को क्यों सौंप दिया गया, उन्होंने कहा.
अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने के कारण ही अतिक्रमण बंद हुआ. हालांकि, बाड़ लगाने की धीमी प्रगति चिंता का विषय है. कोई सरकार बाड़ लगाने के लिए उपलब्धि का दावा नहीं कर सकती हैं बाड़ कसना, यह असम समझौते का हिस्सा था, उन्होंने कहा.
इस बीच, अ.अ.छा.संघ ने विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ, उन्हें देश की सीमा संधि का अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने हेतु अनुरोध करने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है. भट्टाचार्य ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी की सही सोच के सदस्यों को भी राष्ट्र के हित में अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने की अपील अ.अ.छा.संघ करेगा.
दूसरी ओर, इस संबंध में अ.अ.छा.संघ द्वारा शुरू आंदोलन जारी है और राज्य के 26 संगठनों ने पहले से ही हाथ मिलाया है सौदा है और उत्तर पूर्व छात्र संगठन(NESO), उत्तर पूर्व के सभी छात्र 'असम की भूमि के बांग्लादेश सौंपने के विरोध में छात्रों की छतरी संगठन बना कर खड़े हो गए हैं.
जीवन ठिठोली नहीं,जीने का नाम है!
युग दर्पण के राष्ट्र, समाज, शिक्षा, युवा, सत्य, ठिठोली दर्पण सहित देश की मिटटी, भारत चौपाल ब्लाग पर भी उपलब्ध - संपादक युगदर्पण
देश की मिटटी की सुगंध, भारतचौपाल!