Pages

Tuesday, October 21, 2008

देश की मिटटी की सुगंध, भारत चौपाल

देश की मिटटी की सुगंध, भारत चौपाल।
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभा । निर्विघ्नम् कुरु में देव सर्व कार्येषु सर्वदा । आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का आह्वान करने के साथ ही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना व् कामना करते हैं कि भारत का खोया गौरव एवं स्वर्ण काल  पुनः लौटे व् इसके मार्ग की सभी विघ्न बाधाएं दूर हों । इस निमित्त   इस अवसर पर भारत चौपाल का शुभारम्भ करते हुए इसमें   आप सभी भारत प्रेमी प्रज्ञावान सद्पुरुषों का स्वागत हैं ।
भारत चौपाल जैसा नाम से ही स्पष्ट है, देश की मिटटी से जुड़े लोगों का चौपाल है। कभी विश्व गुरु रहे भारत को उसी स्थान पर पुनर्प्रतिष्ठित करने का स्वप्न संजोये भारतियों के लिए यह एक मंच है। इसी दिशा में महाचर्चा के मध्यम इसका सूत्रपात करने जा रहे हैं। इस निमित्त  कुछ सूत्र प्रस्तुत हैं-:

(गणेश चतुर्थी के दिन हमारे दूसरे ब्लॉग पर प्रकाशित पोस्ट की प्रति )

No comments:

Post a Comment

कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे | धन्यवाद -तिलक संपादक