सोनिया की विदेश यात्रा व्यय से अनभिज्ञ ?
यु.द.स, 08 नव.2011,संप्रग व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की अध्यक्षा सोनिया गाँधी की यात्राओं के व्यय विवरण पर राजस्थान के भीलवाडा निवासी कैलाश कंवर की आर.टी.आइ. याचिका विभिन्न मंत्रालयों में घूमती रही किन्तु कोई उपयुक्त उत्तर नहीं मिला ! कथित उपचार के लिए अमेरिका यात्रा सहित, विगत 2 वर्षों में की गई सोनिया की विदेश यात्राओं पर मांगी जानकारी हेतु आवेदन, विदेश मंत्रालय से आर.टी.आइ अधिनियम की धारा 6 (3) (2) के अधीन आवश्यक कार्यवाही हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय और सांख्यिकी व क्रिर्यान्वयन मंत्रालय भेजा गया ! सांख्यिकी व क्रिर्यान्वयन मंत्रालय ने यह कह कर कि संप्रग व रा.स.परि. की अध्यक्षा के नाते सोनिया गाँधी की यात्राओं के किसी भी मामले में कभी भी वह शामिल नहीं रहा, आवेदन रा.स.परि. को भेज दिया ! तो रा.स.परि. ने भी कह दिया हमें इसकी जानकारी नहीं है, इसे प्रधान मंत्री कार्यालय भेज दिया, वहां से 20 अक्तूबर को उत्तर मिला, वही उत्तर संसदीय कार्य मंत्रालय से भी मिला कि उनके रिकार्ड के अनुसार सोनिया की विदेश यात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है !
No comments:
Post a Comment